Hindi Love Lines, Love Romantic Shayari, Hindi Quotes On Love, Hello Friends, Here You Will Get Love Shayari Collection in Hindi. Love is an Amazing Feeling Experienced by Our Heart. Everyone want the Best Love Heart Touching Shayari for Her or for Him.
अगर तुमसे ना मिलते तो शायद ये
राज़ ही रह जाता कि मोहब्बत कैसी होती है
“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।”
See Also: Sweet Sms for Girlfriend
Love Romantic Shayari
वो जब भी मिलने आया करती थी, वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती थी !
“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर, वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।”
Hindi Love lines
Jo Kabhi ho tere dil mein sawaal,
Ki kitni hai mujhe zarooart teri.
Toh zara apni assna rok kar,
sanson ki talab mahsoos kar lena.
कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..
तुझसा नहीं तू चाहिए!
“मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”
Hindi Quotes On Love
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..
Mere Dil Me Tu Hi Tu Hai, Dil Ki Dawa Kya Karu..
Dil Bhi Tu Hai, Jaan Bhi Tu Hai,
Tujh Pe Fidaa Kya Karu..
तुम्हारा ख्याल मेरे मन से जाये भी….तो जाये कैसे,
कि तुम मेरे ख्याल के… ख्यालों में भी शामिल हो !!
Love You
Kisi ne poocha Tum unhe yaad Karte hi kyun ho jo tumhe yaad nahi karte
Tarap kar dil bola Rista nibhane wale Muqabala nahi karte
Love Romantic Shayari
“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।”
कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी!
सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.
क्यों ना गुरुर मैं अपने आप पर,,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हज़ारों थे..
उसकी सूरत पे यू तो कोई दाग नही पर
उसके गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल हैं .
Hindi Love lines
ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,
मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!
जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास, सब की सब तुमसे कर ली मैंने..
Hindi Quotes On Love
ये दिन दिन को कभी उपहार नही दिया करता हैं,
ये फूल फूल को कभी उपहार दिया नही करता हैं,
चाहत तो मेरी तुझे चाँद तोड़ कर देने की है,
लेकिन चाँद चाँद को कभी उपहार दिया नही करता है।
❤️सुन पगली..
छोटी सी हैं आँखे मेरी,पर इसमें
तेरे मेरे प्यार के ख़्वाब हैं “बड़े बड़े”..❤️
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हें उतना प्यार आएगा..
Love Romantic Shayari
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे कोई सुभा जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ!
“इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।”
Jhukte hain Jo log aapke liye Kisi bhi had tak,
Wo apki izzat hi nahi Apse mohabbat bhi karte hain
Hindi Quotes On Love
Pyar wo nahi jo Duniya ko dikhaya jaye,
Pyar wo hai jo Dil se nibhaya jaaye…!!
Hindi Love lines
मोहब्बत का शौक यहां किसे था.
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई.
तुमसे कितनी मोहब्बत करते हैं, बयां ही नहीं कर पाते तुम ही समझ जाओ ना…
मेरी एक ही जान है और
वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!
तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से!
Hamein mohabbat Sirf tum se hai
Warna hamein bhi Chahne Wale Bahut Hain..
Love Romantic Shayari
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका…
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं,
तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…!
सुनो ..
दिलशरारत पर उतर आया है
कहो तो महफ़िल में नाम ले लूँ तुम्हारा
Hindi Love lines
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!
चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,
हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!
Hindi Quotes On Love
सुनो ⤵️
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना
“आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।”
Love Romantic Shayari
ये प्यार भी कितना अजीब होता है ना..
चाहे वो कितना भी दूर क्यों ना हो,
फिर भी सुकून सिर्फ उसी के पास मिलता है ।❤️
करलो तुम नफरत मुझसे किसी भी हद तक
मेरी मोहब्बत तुझसे तेरी हर हद से ऊपर है
हर रात बहुत बार आता है वो
ख्वाब जिसमें तुम सिर्फ_मेरे_होते हो.
ha बोलेगी तो aceept करूँगा ना बोलेगी तो मेहनत करूँगा जब तेरे लायक बनूंगा फिर तुझे purpose करूँगा पर lifetime प्यार तुझी से करूँगा
में तेरे_ Dil_में Rehta हु
भरोसा ना आयें तो ज़रा अपनी धड़कनों Se पूछ
हमें सादगी पसन्द तो बहुत है लेकिन ,,
किसी के लिए सजना भी अच्छा लगता हैं
दिल तो धड़कता हैं,सबके सीने में
पर बात तो तब बने जब दिल तो मेरा हो
और धड़के तेरे सीने में।
दिल को सकुन मिलता है जब कोई कहता है,
ये तो आज भी उसके लिये पागल है
तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मगर
मुझे लोग आज भी तेरी क़सम देके मना लेते है.
तू बादल है मुहब्बत का तो मैं “सागर” हूँ इक प्यासा
ज़रा तुम प्यार से बरसो तो दोनो भीग जायेंगे❤️
कल पूरी रात उसकी यादों की बारिश मे भीगते रहे हम सुबह उठ कर देखा तो उसके इश्क़ का बुखार चढ़ा हुआ था
लाजवाब फरमाइश हैं मेरे दिल की फिर से महोब्बत करनी है और तुमसे ही करनी है❤️
Hindi Love lines
किसी का दिल मत दुखाना
क्योंकि आप भी दिल रखते हो
मैंनेवहाँ ☝�जाकर भी तुझे�माँगा�.जहाँ☝लोग सिर्फ�अपनी �ख़ुशीया मांगते है
#प्यार और #वफा दोनों बड़े #काल्पनिक_शब्द हैं
सिर्फ #सुनाई देते हैं #मिलते_किसी को नहीं
तेरे लौटने की आरज़ू में बस जी रहे हैं
वरना अंदर से कब के हम मर चुके हैं
Love Romantic Shayari
#जब हम अपने रिश्तों के लिए वक़्त नही निकाल पाते तो वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है।।#
यकीन मानो तुम्हारे इंतजार मे सिर्फ दिल ही नही
दिमाग घड़ी रास्ता सब धक धक करता रहता है
हमारी उम्र ही नहीं थी इश्क करने की ,
बस आपको देखा और जंवा हो गये .
तुम याद करते हो कुछ पल के लिए हमें
हम एक पल के लिए भूल नहीं पाते है तुम्हें
ज़िंदगी का फ़लसफ़ा बस इतना सा है..
तेरा पल भर का साथ मेरे लिए जन्नत सा है..
Hindi Quotes On Love
अब मेरे प्यार की मुझे जागीर भेज दे..
तू हँसती हुई अपनी एक तस्वीर भेज दे
अब इससे ज्यादा मेरे प्यार का इम्तेहान क्या लेगी तू पगली…
जो झगड़ा भी तुझसे करते है और फिर से तेरे msg के आने की उम्मीद भी करते है..
मुझे क्या पता तुमसे हसीन कोई हैं या नहीं तुम्हारे सिवा कभी किसी को
गौर से देखा ही नही
कितना अच्छा लगता Hai ना जब #मोहब्बत Me कोई kahe, क्यूँ karte हो किसी और Se बात, मैं काफी नहीं आपके लिए ?
Love Romantic Shayari
इस से अच्छी Feeling और क्या हो सकती है
सिर्फ आपके लिए ही online आते हैं.
प्यार क्या चीज़ होती हैं.
मुझे तब पता चला
जब तू और में हम बन गये.
प्यार तो लब्जो मे बया नही कीया जाता है
प्यार तो बस मेहसुस कीया जाता है ❤
कभी हिसाब मत लगाना मेरी मुहब्बत का.
क्योंकि ये बेहिसाब है
पगली.
क्या नाम दूँ हमारे प्यार का
बस धड़कन भी तू साँसे भी तू
तुम ही तुम दिखते हो हमें कुछ हुआ तो जरूर है,
ये आइनें की भूल है या मस्त निगाहों का कसूर है
क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को कि ये
तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं
ना जाने क्यूँ…
तुझसे मिलने के बाद…मेरी धड़कनों को सिर्फ़ तेरी ही धुन सुनायी देती हैं
ना जाने क्या अपनापन हैं तेरी बातों में,
के हर पल ये दिल…❤️
तुम्हें मिलने के लियें पागलपन करता हैं..
अधूरा हैं मेरा इश्क़ भी तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।
मेरी ख़ामोशी को समझ जाते हो तुम
मुझे पता है मुझे बहुत चाहते हो तुम
Hindi Love lines
❤️धड़कने मेरी बेचैन रहती हैं क्यूँकि…
तेरे बग़ैर यह धड़कती कम हैं और तड़पती ज़्यादा हैं…❤️
जैसे चाँद को #सितारे# पसंद हे…
वैसे ही इस दिल को तेरा #साथ# पसंद हैं..
एक सुकून सा मिलता है तुझे सोचने से भी
फिर कैसे कह दूँ मेरा इश्क़ बेवजह सा है।
काश मै भी पानी का घूंट होता..
तेरे होठो से लगता है और तेरी रग रग में समां जाता
दिल चुराकर मेरा वो बड़ी अदा से बोली
वापस लेने आऐ तो जान भी ले लूँगी
अच्छा लगता है जब कोई कहता है, “घर ” पहोच कर “Message” कर देना..
सुनो
इस धड़कते दिल ❤️ की धड़कन हो तुम,
मेरे ज़िंदा रहने की वजह हो तुम…
दिल ही दिल में आँखो ही आँखों में..
हर पल हर लम्हा सिर्फ़ तुमको छुपाके रखा हैं
Love Romantic Shayari
कुछ तो बात हैं तेरे इश्क़ में,
वरना बेवजह ये दिल हमें तड़ापाता नहीं
बहुत मुश्किल है बताना.. कितनी मुहब्बत है तुमसे.., बस ये जिंदगी छोटी है तुम्हें भूलने के लिए!!
PyAr_वो_नहीं_जो कोई कर रहा है
प्यार वो है जो कोई निभा रहा है
भुलाया उनको जाता है जो दिमाग में बसते है,
दिल में बसने वालो को भूलना नामुमकिन है !
हमने भी मोहब्बत की एक पगली से जो खुद से ज्यादा हमसे मोहब्बत करती है
दिल धड़कनें लगता है सिर्फ ख़यालो से ही,
ना जाने क्या होगा मुलाकात के बाद
*जब तुम
मेरी फिकर करते हो ना तब ज़िन्दगी…
ज़िन्दगी सी महसूस होती है।
Hindi Quotes On Love
❤️हर पल साथ रहो… ज़रूरी नहीं हैं..
पर हर वक़्त दिल में धड़को……
ये बहुत ज़रूरी हैं…
Hindi Love lines
प्यार का इजहार नही किया जाता*
इकरार किये बगैर जो दिल को छू जाये*
वो ही तो प्यार है
सुनो.. तुम मेरे हो ना… ये यकीन मुझे रोज दिलाया करो… बड़ा अच्छा लगता है….❤️
सुनो
मेरे को ज़्यादा कुछ नहीं आता है
सिर्फ़ तुमको प्यार करना आता है।
जब तेरे चेहरे का दिदार होता है
तो पुरा दिन ऊसी पल की खुशी मे गुजर जाता है ।
तू मुझे चाहे या न चाहे ये तेरे बस में है.. पर मैं तुझे न चाहूँ ये मेरे बस में नहीं!!
तुझे मैंने धड़कनों में बसाया तो धड़कने
भी बोल उठी अब मज़ा आ रह हैं धक धक करने में
अपनी तो कहानी ऐसी है मैडम उसने अपना दिल दिया LOAN में और फिर हमें छोड़ दिया ALONE में.
बोल दूँ ?? क्या वो बात.. जो जाने कब से ज़ुबा पे है..
प्यार है.. इकरार है.. हाँ, तुमसे है.. बेहिसाब है.. बेइन्तिहाँ हैं.. #Love❤️You
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर ….
मेरे लिए बहुत खास हो तुम
कोई आता है चुपके से दिल के करीब
और हो जाता है खास जैसे आप love u
तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में,,
पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता,,
तुम मेरे लिए उतनी IMPORTANT हो
जैसे INDIA के लिए कश्मीर
love You
खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें…..❤️
तुम हो.. हम हो..और इश्क़ हो जाये
सुनो…जिसे हम दिल से बहुत चाहते हैं ना,
वो हर पल दिल कीधड़कनों में रहते हैं,
< <जैसे तुम>>>
नींद आने की दवाईयां हजार है…
ना आने के लिए इश्क काफी है..
चलो इश्क़ में कुछ यु अंदाज़ अपनाते हैं.
तुम आँखें बंद करो हम तुम्हे सीने से लगाते हैं.
हँसता हुआ_चेहरा तेरा.
इस दिल को और भी Romantic बना देता हैं.
उस पगली ने पूछा कौन सी दुनिया में जी रहे हो, हमने कहा दुनिया का पता नही बस तुम्हे देख कर जी रहे हैं
चंद लम्हों की मुलाकात# से क्या होगा
दिल तो करता है तुझे पास ही बिठाये रखूँ.
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और हम उसी रौनक में पूरा दिन गुजार देते है !!
मुझे देखने वाले तो लाखों है लेकिन
मेरी नजर मै जो समाया वो करोडो मै एक है..
ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी…
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं”!
प्यार तो ❤️दिल से होना चाहिये…. किस्मत ~ का क्या है… वो तो कभी भी बदल सकती है….
सिर्फ इक पल और ज़िन्दगी पूरी.
साथ बस तू और कुछ नहीं ज़रूरी..
प्यार तो बस दो लफ़्ज़ों की कहानी हैं,
हम और तुम रहे साथ..बस यही तो जिंदागनी हैं,❤️
हाँ शिकायतें बहुत है तुमसे पर….
याद रखना प्यार भी तुम्हीं से है !
ऐ दिल जरा धीरे से धडकना कहीं चोट ना लग जाये उसे जो इस दिल में रहता है
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं.।
सुन्नो…
तुम्हें हमारे दिल ने हज़ारों में से एक चुना हैं,
इसीलिये मेरा प्यार, तेरे लियें लाखों गुना हैं,
Love Romantic Shayari
ऐसी है मौजूदगी मेरे दिल के अंदर तेरी
मैं जहाँ कहीं भी जाऊं तुम मेरे साथ रहते हो
मेरी जान को हमेशा खुश रखना
ए खुदा उसके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना.
ना जाने इतनी मोहब्बत कैसे हो गयी तुमसे,
जब जब तुम्हे देखता हूँ और कुछ देखने का मन ही नहीं करता !
ये जो तेरे बगैर खालीपन_लगता है ना.
प्यार की भाषा में उसे ही मोहब्बत कहते है।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के…
दिल करता हे दिन भर तुम्हे तंग करता रहु….
सुनो ये बादल जब भी बरसता है,
मन तुझसे ही मिलने को तरसता है.
“ना ज़मीन चाहिये ना जायदाद”
मुझे तो बस तेरी ज़िंदगी_का हर पल चाहिये, वो भी_ अभी के अभी..
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम, तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम.❤️
जिन्दगी की बस इतनी है दुआ.., जब भी आँखें खोलूँ मौजूद हो तू हर जगह!!!
मेरी चाहत मेरी राहत just “you”
मेरा दिल❤ मेरी जान only fou “you”
जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके
यक़ीन मानों तब से कोई भी नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !
अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने का #मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथो की लकीरो में लिखवा कर आऊंगा
चाहे कितनी भी बातें कर लो.. Chatting से, पर दिल की तलब पूरी होती हैं, जब तुम्हें देखूँ आँखो के सामने.#
हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं..
खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं…
इन आँखों से पी लूँ तुझे इस दिल में कैद कर लूँ,
मेरी “अमानत” है तू, आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ
तेरी मेरी Love Story ऐसी हो
Id तेरी हो मगर Dp मेरी हो
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,*
मुझे बस तेरी एक *झलक* चाहिए
Suno….
नन्हा सा दिल ❣️भले ही हो …..
पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए !!
~•£”Love you Forever”£~•❤️
हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए
Hindi Quotes On Love
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो ☺पागल तुम्हारी ही तो हूँ.
प्यार क्या होता हैं,हमें कहा पता था,
बस Ek दिन तुम दिखे हमें और हम kho गये,
सुन पगली,
तुम्हारी फ़िक्र हैं ‘शक’ नहीं,
तुम्हें कोई और देखे ये किसी को हक़ नहीं,
प्यार का मतलब ये नही होता की आपकी कोई girlfrnd या boyfrnd हो प्यार का मतलब ये होता है कोई special हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो…..❤️
Hindi Love lines
मेरी ख्वाहिशें हजारों है..
लेकिन जरुरत सिर्फ तुम.
जिस्म से नहीं,
रूँह❤ से तुम्हे चाहते है,
मौत तो मुक्कमल है,
एक☝ दिन आनी है,
पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है.
मैं इश्क़ हूँ , तू ज़िद्द है ,
मैं तुझमें हूँ , तू मुझमें है !!
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही
और सोने से पहले याद करता है
तो यकीनन आप उसके लिये “बहुत खास” हो
सुन तो,ज़रा
तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं,”
और ये तब तक रहेंगी,जब तक ये आँखे खुली हैं
सुनो
तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो.
पता है ना की हम कुछ भी नहीं तुम्हारे बिना
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी.
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!
Love Romantic Shayari
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं..
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…
अच्छा लगता है.. जब मेरे बिना कुछ कहे … बस मुझे देख कर.. तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं…
तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे
बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम.
♡♤जो दिल के ख़ास होते हैं…
वो हर लम्हा आस पास होते हैं.♡♤
Hindi Quotes On Love
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
सुन बस एक ही ख्वाहिश है,की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा
अच्छा सुनो,
मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है..
जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो !!
सुनो जाना
आज़ादी के दिन भी मुझे
उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना