Friendship Shayari & Status, Best Friend Quotes For Instagram
Dear Best Friend
हमेशा दिल की सुनो
दिमाग वैसे भी नहीं तेरे पास!!
Dost…
Agar Rona Aaye Toh
Aa Jana Mere Pass Hasane Ka
Wada Toh Nahi Karta
Par Rounga Zarur Tera Sath…
See Also: Sad Shayari In Hindi
बस साथ चलते रहो
ए मेरे दोस्त
कुछ पल के लिए नहीं
ये दोस्ती हमें
उम्र भर की चाहिए।
एक वफादार दोस्त हजार
रिश्तेदारों से बेहतर होता है।
जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते हैं,
और जो दुख में साथ दे वो फरिश्ते होते है….!!
दोस्ती..
ना सच्चा प्यार न BMW कार है,
फिर भी खुश हॅू क्यूकि मेरे साथ
खड़े है मेरे करोड़ों के यार!!
सच्चा ‘दोस्त’ वही है,
जिसके साथ रहने से खुशी
“दोगुनी”
और ‘दुख’ आधा हो जाए…
कितने कमाल की
होती है, ना दोस्ती
वजन होता है,
लेकिन बोझ नहीं होता…
तुम किसी काम के तो नहीं
पर साथ हो यही बहुत है।
दोस्ती…
समय तो हर रोज बदलता है,
मगर अच्छा रिश्ता और सच्चा दोस्त,
कभी नहीं बदलता..!
हम बने
तुम बने
पागलपंती के लिए
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे
See Also: Ishq, Mohabbat Status For Couples
क्या खूब था !
वह ’बचपन’ भी जब 2 उॅगलियॉ
जोडने से दोस्ती हो जाती थी..!
दोस्ती में ना कोई वार
ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है,
जिसमें बस यार होता है…!
आज राशि भविष्य में लिखा था कि
खजाना मिलेगा
एक गली से गुजरा तो
पुराना दोस्त मिल गया।